विश्व के सबसे धनी अभिनेता कौन है ?
Richest Actors In The World
Jerry Seinfeld जेरी सेनफेल्ड
नेट वर्थ-950 मिलियन डॉलर
जेरी वर्ल्ड लेवल पर सबसे धनी एक्टर है। जेरी एक अमेरिकन कॉमेडियन,लेखक ,निर्देशक ,निर्माता है। जेरी का जन्म 29 अप्रैल सन 1954 को न्यूयॉर्क सिटी अमेरिकामें हुआ था।इनकी पढाई क्वीन कॉलेज से हुई। इनकी पत्नी का नाम जेसिका सेंफेल्ड है। इन्होंने ज्यादातर काम टीवी पर किया है। इनको सन 1994 में गोल्डन अवार्ड दिया गया। सन 1994,1996,1997 में तीन बार स्क्रीन एक्टर गिल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया।
Shahrukh Khan शाहरुख़ खान
नेट बर्थ-600मिलियन डॉलर
इनको बॉलीवुड में किंग खान के भी नाम से जाना जाता है। शाहरुख़ खान का जन्म 2 नवम्बर सन 1965 को दिल्ली, भारत में हुआ था। इन्होंने हंसराज कॉलेज से अपनी शिक्षा ली। इनकी पत्नी का नाम गौरी खान है। इन्होंने अपने जीवन में बहुत सारी फिल्में की। इनका पहला फिल्म दीवाना था, जो सन 1992 में आया था। इसके अलावा इन्होंने बहुत सारी फिल्में की।इनको सन 2005 में पदमश्री से सम्मानित किया गया। इसके आलावा इन्होंने करीब 150 तक, पुरुस्कार को हासिल किया है।
Richest Actors In The World
टॉम क्रूज Tom Cruz
नेट बर्थ-570 मिलियन डॉलर
टॉम क्रूज एक अमेरिकी एक्टर और प्रोड्यूसर है। टॉम का जन्म 3 जुलाई सन 1962 को सिरॉक्स न्यूयार्क अमेरिका में हुआ था।इनकी तीन शादियां हुई। इनकी पहली शादी सन 1987 में मिमी रोगर्स के साथ हुआ था। सन 1990 में मिमी और इनका तलाक हो गया। तथा इनका दूसरी शादी निकोले किडमैन के साथ सन 1990 में हुआ था। इनका निकोले के साथ करीब 11 साल तक सम्पर्करहा, सन 2001में इनका तलाक हो गया। इसके बाद इन्होंने अपनी तीसरी शादी केटी होल्म्स के साथ सन 2006 में किया, यह भी केवल 6 साल तक ही रहा। सन 2012 में इनका तलाक हो गया। टॉम ने अपनी जिंदगी में कई सारे फिल्मे की। इनको अब तक तीन गोल्डन ग्लोब अवार्ड भी मिल चुका है।
Richest Actors In The World
जॉर्ज कॉलने George Colney
नेट वर्थ-500 मिलियन डॉलर
जॉर्ज कॉलने का पूरा नाम जॉर्ज टिमोथी कॉलने है।जॉर्ज का जन्म 6 मई सन 1961 को लेक्सिंग्टन केंटकी अमेरिका में हुआ था।जॉर्ज एक एक्टर के साथ साथ डायरेक्टर ,प्रोड्यूसर,लेखक भी है। इनकी पढाई नोर्थेन केंटकी यूनिवरसिटी में हुआ था। इनका विवाह सन 1989 में तालिया बल्सम के साथ हुआ था, जो सन 1993 में इनका तलाक हो गया। इसके बाद इनका विवाह सन 2014 में अमाल अलमुद्दीन के साथ हुआ।इनको सिरियाना( सन 2005) अर्गो (सन 2012)के लिये अकादमी अवार्ड दिया गया। तथा इनको तीन गोल्डन ग्लोब अवार्ड भी मिला।
Richest Actors In The World
रॉबर्ट डेनिरो Robert Deniro
नेट बर्थ -500 मिलियन डॉलर
रॉबर्ट डेनिरो एक अमेरिकी एक्टर ,डायरेक्टर तथा प्रोड्यूसर है।रॉबर्ट का जन्म 17 अगस्त सन 1943 को न्यूयार्क सिटी अमेरिका में हुआ था। इन्होंने दो अकादमी अवार्ड तथा एक गोल्डन ग्लोब अवर हासिल किया है। तथा इनकी बहुत सारी ऐसी फिल्में है जो अकादमी अवार्ड के लिये नॉमिनेशन भी किया गया।
मेल गिब्सन Mel Gibson
नेट बर्थ-480 मिलियन डॉलर
मेल गिब्सन का पूरा नाम मेल कॉलमसिले गेरार्ड गिब्सन है। इनका जन्म 3 जनवरी सन 1956 पीकस्किल न्यूयार्क अमेरिका में हुआ था। गिब्सन के पिता का नाम हुतोंन गिब्सन था। इनको ब्रेव हर्ट के लिये अकादमी अवार्ड भी मिला।
Richest Actors In The World
अदम सैंडलर Adam Sandler
नेट बर्थ-450 मिलियन डॉलर
अदम का पूरा नाम अदम रिचार्ड सैंडलर है।इनका जन्म 9 सितंम्बर सन 1966 को ब्रुकलिन न्यूयार्क अमेरिका में हुआ था। इनकी पंत्नी का नाम जैकी सैंडलर है। ये एक एक्टर के साथ स्क्रीन राइटर, प्रोड्यूसर, कॉमेडियन और सिंगर भी है।
Richest Actors In The World
अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan
नेट बर्थ-400 मिलियन डॉलर
अमिताभ बच्चन एक भारतीय अभिनेता है। इनको बॉलीवुड में महानायक के नाम से भी जाना जाता है।अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर सन 1942 को इलाहाबाद में हुआ था। कि के पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था जो की बहुत ही अच्छे कबि थे। इनको सन 1984 में भारत सरकार ने पदमश्री अवार्ड से नवाजा। तथा सन 2001 तथा 2015 में पदम भूषण से सम्मानित किया गया। इसके अलावा इनको और कई अवार्ड मिले ।इनकी सबसे फेमस फिल्म शोले थी।
जैक निकोलस Jack Nikolas
नेट बर्थ-398 मिलियन डॉलर
जैक का पूरा नाम जॉन जोसेफ निकोलसन है।जैक का जन्म 22 अप्रैल सन 1937 को नेप्च्यून सिटी न्यू जेर्सी अमेरिका में हुआ था।ये एक्टर के साथ फिल्मकार भी हैं। ये दो बार अकादमी अवार्ड भी जीत चुके है।
Richest Actors In The World
सिल्वेस्टर स्टेलोन Silvester Stelon
नेट बर्थ-395 मिलियन डॉलर
सिल्वेस्टर का पूरा नाम ,सिल्वेस्टर एनजीओ स्टेलोन है। इनका जन्म 6 जुलाई सन 1946 को हेल्स किचन न्यूयार्क अमेरिका में हुआ था। ये एक एक्टर के साथ डायरेक्टर ,प्रोड्यूसर,स्क्रीन राइटर हैं। सन 1984 में इनको हॉलीवुड वॉक ऑफ़ फेम अवार्ड मिला। सन 2010 में इंटरनेशनल बॉक्सिंग हॉल ऑफ़ फेम अवार्ड, तथा सन 2015 में गोल्डन ग्लोब अवार्ड से नवाजा गया।