Table of Contents
Net Speed monitor for windows
आज के time में सभी चीजे संभव है जो हम सोच सकते हैं. बात करें कंप्यूटर की तो Net Speed monitor for windows के इनेबल करने की तो आप भी कर सकते हैं. जैसे की आप सभी अपने मोबाइल में करते हैं. जिससे की आप को नेट की स्पीड का पता अपने PC या कंप्यूटर में आसानी से लगा सके. चाहे आप Net Speed monitor for windows 11 या Net Speed monitor for windows 10.
Net Speed indicator for pc करके सर्च करने पर आप को बहुत सारे साईट आ जायेगे. या आप net speed test भी करने तो आप का ब्राउज़र बता देगा की आप के कंप्यूटर में चलने वाले नेट का स्पीड क्या है. किन्तु आप आप अपने कंप्यूटर में हमेशा के लिए net speed live देखना चाहते है.
अपने टास्कबार पर तो आप को यहाँ वो तरीका पता चल जायेगा. Net speed monitor 64bit या Net speed monitor 32bit सभी में काम करेगा. एक छोटा सा सॉफ्टवेर रहेगा जिससे आप इनस्टॉल करेंगे और अपने टास्कबार पर शो करा सकते हैं.
Net Speed Monitor for windows के फायदे
जब आप इसको आपने कंप्यूटर में इनेबल कर लेंगे. तो इससे आप को अपने नेट के स्पीड का लाइव पता चलता रहेगा. इससे आप को Downloading speed and Uploading speed दोनों का पता चलता रहेगा.
How to Download net speed indicator in PC
सबसे पहले इसको आप को डाउनलोड करना पड़ेगा और फिर इनस्टॉल करना पड़ेगा. हो सकता आप का लैपटॉप windows 7 हो windows 8.1 हो windows 10 हो या windows 11 हो सब में इनस्टॉल करने का तरीका अलग – अलग रहेगा. बस छोटा सा एक सेटिंग करने रहेगा इनस्टॉल करने के लिए. अगर आप को समझ नहीं आ रहा है तो एक विडियो नीचे ऐड कर दिया गया आप वाच कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप को रन करना पड़ेगा.
- फिर जैसा नार्मल आप इनस्टॉल करते है वैसे ही करना पड़ेगा.
- अगर error आ रहा है तो software पर विकल्प लें.
- फिर प्रॉपर्टीज पर जाएँ.
- Compatibility को सेलेक्ट करें.
- उसमे Compatibility mode में run this program in compatibility mode for को चिन्हित करें
- फिर अप्लाई करके ओके कर दे.
- अब इनस्टॉल करें और आप का इनस्टॉल हो जाएगा.
How to Enable net speed indicator in PC
- अब इसे इनेबल करने के लिए सबसे आप को डेस्कटॉप स्क्रीन पर आना है.
- फिर Taskbar पर जाकर विकल्प लेना है.
- अब आप को पहला विकल्प Toolbar मिलेगा.
- उसके अंदर आप को netspeedmonitor मिलेगा उस पर क्लिक कर दें.
- फिर आप देंगे की आप को Taskbar पर नेट स्पीड का ग्राफ दिखायेगा.
- अब उसी पर कर्सर ले जाकर विकल्प लें.
- अब आप configuration पर क्लिक करें.
- उसके अंदर Network Interface जिसमे आप को आपके WiFi या ethernet को चूज करें और आप का स्पीड दिखना शुरू हो जायेगा.
Read More-
- List of chinese apps in India भारत में बंद हुआ चीन का 59 अप्प्स
- भारत के प्रसिद्ध मंदिर, उनकी स्थापना और स्थापक- India famous temple in hindi
- इंडियन प्रोडक्ट्स को कैसे पहचाने – Indian Product ko kaise pahchane
- दुनिया के सात अजूबे क्या है उनमें खास Duniya ke 7 Ajoobe (full Guide)
- भारत के प्रसिद्ध मंदिर, उनकी स्थापना और स्थापक- India famous temple in hindi