General Knowledge (GK-1) सामान्य ज्ञान (संघ लोक सेवा आयोग IAS & PCS )
![]() |
General Knowledge |
1.किस संबैधानिक संशोधन द्वारा शहरी स्थानीय शासन को संबैधानिक दर्जा दिया गया है- 74 वा
2.भारत के सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार किसके द्वारा बढ़ाया जा सकता है –संसद द्वारा विधि बनाकर
3.संबिधान की आत्मा किसको कहा जाता है-संबैधानिक उपचार का अधिकार
4.मंत्रीपरिसद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तर दायीं होते है-लोकसभा
5.भारतीय संविधान का गठन किसके अंतर्गत किया गया- कैबिनेट मिशन योजना 1946
6.किसकी नियक्ति राजपाल नहीं करता है-उच्चन्यालय के न्याधीश
7.संसद की दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है-लोकसभा अध्यक्ष
8.भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितना होता है- 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
9.भारतीय संसद में कौन सम्मिलित होता है-राष्ट्रपति लोकसभा एवं राज्यसभा
10.राज्यपाल को पद व् गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है- उच्चन्यायलय का मुख्य न्यायधीश
11.उत्तराखंड के गांधी के रूप में किसे जाना जाता है-इंद्रमणी बडोनी
12.उत्तरांचल के प्रथम राज्यपाल कौन थे-श्री सुरजीत सिंह बारनाला
13.गढ़देश सेवा संघ का गठन किसने किया-श्रीदेव सुमन
14.उत्तराखंड क्रांतिदल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे-डी डी पन्त
15.पंचायत का चुनाव किस उम्र के ब्यक्ति लड़ सकते है-21 वर्ष या उससे ऊपर
16.संबिधान के किस संसोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में 27%का आरक्षण दिया गया है-93 वें
17.किस राज्य ने सर्वप्रथम लोकायुक्त संस्था की स्थापना की-महाराष्ट्र
18.86वे संसोधन द्वारा प्रस्तावित ‘शिक्षा का अधिकार’ किस वर्ष से लागू किया गया-2010 से
19.उत्तराखंड राज्य में सर्बधिक बोई जाने वाली फसल है-गेहूँ
20.उत्तराखंड राज्य की सबसे ऊंची हिमाच्छादित पर्बत चोटी है-नंदा देवी
21.टिहरी जल विद्युत् परियोजना किन नदियों पर बनायीं गयी है-भागीरथी एवं भिलंगना
22.उत्तराखंड का कौन सा ताल रहस्य ताल के नाम से जाना जाता है-रूपकुंड
23.मानव विकास रिपोर्ट किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है-यू एन डी पी
24.विश्व बैंक की कौन सी सम्बद्ध संस्था, विश्व के निर्धनतम राष्ट्रों को गरीबी उन्मूलन हेतु सहायता प्रदान करती है-अंतरराष्ट्रीय विकास संघ
25.फ्लिपस वक्र किनके मध्य सम्बन्ध को ब्यक्त करता है-मुद्रास्फीति एवं बेरोजगारी
26.वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या कितनी थी-940
27.नियोजित विकास मॉडल को भारत में कब से लागू किया गया-1 अप्रैल सन 1951 से
28.भारत के वित्तीय क्षेत्रो में सुधार समिति-2008 के अध्यक्ष थे-राघुराम राजन
29.पूँजी का संग्रहण पुस्तक के लेखक –श्रीमती जॉन रॉबिन्स
30.भारत में रबर की खेती के लिए प्रसिद्ध है-केरल
31.नरेगा का मनरेगा नाम कब दिया गया-2 अक्टूबर सन 2009 को
32.राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष कौन होता है-प्रधानमंत्री
33.भारतीय रुपये को मार्च 1994 मे किस खाते में परिवर्तनीय बनाया गया-चालू खाता
35.भारत सरकार द्वारा बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण की स्थापना की गयी-अप्रैल 2000 में
36.किस अर्थशास्त्री ने व्यापार चक्र का विशुद्ध मौत्रिक सिद्धान्त प्रतिपादित किया-हायक
37.कंप्यूटर में एक समय में एक से अधिक माध्यमो का प्रयोग का तरीका कहलाता है-मल्टीमीडिया
38.जून 2013 की केदारघाटी की आपदा किस नदी के जलागम क्षेत्र में भीषण वर्ष के कारण हुईं-मन्दाकिनी
39.कौन सी चीज़ ग्लोबलवार्मिंग के लिए ज्यादा जिम्मेदार है-कार्बन डाई ऑक्साइड
40.बायोगैस का मुख्य घटक है-एसिटिलीन
41.कौन सा तत्व सोलर सेल में प्रयोग किया जाता है-सिलिकॉन
42.कौन सा विटामिन खून का थक्का बनाने के लिए चाहिए- विटामिन K
43.किस विकिरण में ऊर्जा के प्रति क्वांटम सर्बधिक होगी-200-280nm
44.इलेक्ट्रिक बल्ब में फिलामेंट बना होता है-टंगस्टन का
45.भारतीय रिमोट सेंसिंग संसथान स्थित है-देहरादून
46.बीसवें राष्ट्रमंडल खेलो 2014 के 74 किलोग्राम वजन संवर्ग में कुश्ती का स्वर्ण पदक किसने जीता था-सुशील कुमार
47.ग्रेट हिमालय राष्टीय पार्क,जिसे उनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है स्थित है-हिमाचल प्रदेश
48.उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र का मुखयालय स्थित है-इलाहाबाद
49.किस बैज्ञानिक को वर्ष 2013 में भारत रत्न से अलिंकृत किया गया-सी एन आर राव
50.अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है-30 जनवरी को