हमारा आज का मुद्ददा है कि How to use YouTube music premium for free in Hindi || YT Music को मुफ्त में कैसे डाउनलोड और यूज़ करें. पर उससे पहले मैं आप को YouTube का परिचय करा दूँ, माफ़ कीजिएगा YouTube के बारे में आज हर कोई जनता है. लेकिन YouTube के और भी प्लेटफॉर्म्स है जिनके बारे में शायद से बहुत कम लोग ही जानते होंगे. क्या आप भी उनमे से एक तो नही? होंगे भी तो क्या आज आप यहाँ उसके बारे में जान जायेंगे.
YouTube Music (YT Music) क्या है?
YouTube premium, YouTube paid membership, YouTube Music या YT Music के नाम से प्रसिद्ध ये अप्प्स YouTube के गाने सुनाने के लिए जाना गया है. यहाँ पर YouTube के बहुत सारे गीतों का एक कलेक्शन है. जो अलग- अलग भाषाओँ में मिल जाता है. किन्तु परन्तु लेकिन यार इसके कुछ फीचर पेड हैं और कुछ फ्री. तो आज हम जानेगे कि सभी फीचर को हम मुफ्त में कैसे उसे करेंगे.
Read this- List of chinese apps in India भारत में बंद हुआ चीन का 59 अप्प्स
YouTube Music (YT Music) का उपयोग कैसे करते हैं ?
YouTube म्यूजिक तो वैसे आजकल सभी एंड्राइड मोबाइल्स में पहले से ही इनस्टॉल रहता है. लेकिन वो फ्री वाला रहता है, आप उसका पूरा फायदा नहीं उठा सकते हैं! उसके लिए आप को Premuim version खरीदना पड़ेगा वो भी प्रति महीने चार्ज देना पड़ेगा. जिस भी माह में आप ने पेआउट नहीं किया उस में आप का फिर से नार्मल हो जायेगा. आप इसको प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. सो इंडिया के लोग बहुत जुगाडू होते हैं चलिए देखते हैं आगे.
YT Music के Benefits और Features
अगर बात करें फीचर की इसमें केवल आप म्यूजिक केटेगरी से आने वाले वीडियोस को विडियो तथा ऑडियो के रूप में सुन सकते हैं. YouTube का सारा कलेक्शन इसमें आप को मिलेगा और तो और Google के अल्गोरिद्हम का मेल भी रहेगा जिससे आप हर प्रकार के गाने सुन सकते हैं. इसमें YouTube की तरह किसी भी प्रकार का Ad या विज्ञापन नहीं आएगा. आप बस आपने गाने को एन्जॉय कर पाएंगे. आप अपने ऑडियो लावेल को Low, Medium, Highy and Super highy तक से सेट कर सकते हैं. यहाँ आप संगीत को बैकग्राउंड में भी प्ले कर सकते हैं. साथ ही आप Whatsapp, Facebook ETC. को भी उसे कर पाएंगे. जैसे मनो आप अपने फाइल्स के ऑफलाइन गीतों को सुन रहे हो.
How to use YT Music Free
अगर आप फ्री में सभी फीचर उपयोग करना चाहते हैं तो आप को स्टेप बाई स्टेप काम करना होगा. आप को दो अप्प्स डाउनलोड करना होगा और उससे इनस्टॉल भी करना रहेगा. हमारा जो पहला अप्प होगा उसका नाम Vanced MicroG है इसका मुख्य काम है जो बताएगा कि इस email id पर YT Music Free है यानि ये पेड वाला खरीद चूका है. इसको डाउनलोड करने के लिए यहाँ नीचे क्लिक करें.
अब बात करते हैं अपने दूसरे और मुख्य अप्प की जो YouTube music है. इसी का सारा खेल है. इसको डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
अगर आप ने इससे डाउनलोड और इनस्टॉल कर लिया है और आप में ये काम नहीं कर रहा है. या आप को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें अथवा और भी सम्पूर्ण सेटिंग्स जानना चाहते हैं. तो पूरा विडियो देखे जो नीचे दिया गया है. अगर आप को विडियो अच्छा लग जाये तो चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें.
अगर आप ने विडियो को नहीं देखा है तो ध्यान दे जब भी आप इसमें आपना email डाले तो कोई न्यू email या कोई ऐसा email डाले जिसका आप यूज नहीं करते हो. ताकि आप के सारे डेटा सुरक्षित रहें. और आप बिना चिंता किये सारे गाने एन्जॉय करें.
Read More-
List of chinese apps in India भारत में बंद हुआ चीन का 59 अप्प्स
Blogging guide for beginners || ब्लॉग्गिंग शुरू करने वालो के महतवपूर्ण नियम
Adobe Premiere Pro and All Video Editing test in Ryzen 5 3400G. ( Filmora, Camtasia, HitFilm express, Premiere Pro, After Effect) हिंदी में.
भारत के प्रसिद्ध मंदिर, उनकी स्थापना और स्थापक- India famous temple in hindi
भारत की सबसे लम्बी नदी Bharat Ki Sabse Lambi Nadi
Navratri in 2020, नवरात्रि क्या है और नौ देवियों की पूजा विधि नाम के साथ.
ऐसे देश जो भारत की करेंसी से भी छोटे हैं,जहाँ भारत का रुपया रखता है बहुत महत्व
इंडियन प्रोडक्ट्स को कैसे पहचाने – Indian Product ko kaise pahchane
Best Apps for YouTuber बेस्ट अप्प्स फॉर यौतुबेर
बचपन के 10 अंधविश्वास जो हम सब आंखे मूंद कर मान लेते थे।
दुनिया के सात अजूबे क्या है उनमें खास Duniya ke 7 Ajoobe (full Guide)
कायस्थो के पूज्यनीय देवता श्री चित्रगुप्त महाराज जी
GB Whatsapp क्या है इसे कैसे use करें और इसके सारे Features क्या-क्या हैं
We are wish you a Merry Christmas
How to Earning with Youtube? best guide 2020 in Hindi
Adsense is permanently blocked how to re-enable
What is the Base of Adsense invalid click and CTR
MAHASHIVRATRI,” THE GREAT NIGHT OF SHIVA”
Happy Diwali, दीपावली उज्जवल त्यौहार इसे कैसे मानते है
Shri krishna Janmashtami श्री कृष्ण जनमाष्टमी क्यों और कैसे मानते हैं बिस्तार में जाने