How to enable drag and drop in windows 11 in Hindi. पहले विंडोज 10 में हम किसी भी फाइल को ड्रैग करके Taskbar आदि में किसी भी सॉफ्टवेर में ओपन कर सकते थे. लेकिन जबसे विंडोज ११ आ गया, यह नहीं हो रह है, आप ने बहुत सारे तरीके अजमाए होंगे. तो आज मैं आप को बताऊंगा की कैसे आप Windows 11 me drag and drop चालू करेंगे . 

जैसे हम कुछ भी फोटोशॉप या कहे की ब्राउज़र आदि में ड्रैग करके/या खीच कर रख लेते थे लेकिन अब वैसा नहीं रह गया. पुराने यूजर को बहुत कठिनाई होता है. नीचे आप को एक डाउनलोड बटन दिया है . उसमे जाकर आप को एक फाइल डाउनलोड करना रहेगा. जो Zip फाइल में रहेगा और उसको आप को Unzip करना पड़ेगा.

उसके अन्दर आप को २ फाइल्स मिलेगे जिसपे आप को क्लिक करना पड़ेगा और आप का Windows 11 Drag and Drop Support करने लगेगा . किन्तु जब भी कंप्यूटर को रीस्टार्ट करेंगे तो दोबारा बंद हो जाएगा. और आप को फिर वही प्रक्रिया करना पड़ेगा. आप उस फाइल को सेव करके जरुर रखे.

अगर आप को समझ नहीं आ रहा है तो ऊपर दिए हुए विडियो को पूरा जरुर देखे और आप समझ जायेंगे की कैसे Windows 11 में Drag and Drop Enable करेंगे- 

 

 

 

भारत के प्रसिद्ध मंदिर, उनकी स्थापना और स्थापक- India famous temple in hindi

भारत की सबसे लम्बी नदी Bharat Ki Sabse Lambi Nadi