How to earn with Youtube? Best guide 2020 in Hindi. हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आप को How to earn with Youtube? के सारे प्रोसेस आप को A to Z बताउंगा।अगर आप एक YouTuber हैं या YouTube पर आना चाहते हैं।तो पूरा पोस्ट जरूर पड़े। इसमें मैं न्यूयूट्यूब चैनल बनाने से लेकर Payment आने तक सब कुछ बताऊंगा।
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि 2020 में  YouTuber Kaise Bane? YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye? तो यह लेख YouTube Guide in Hindiअंत तक ज़रूर पढ़ें।

How to Create a Youtube Channel?

अगर आप Youtube पर काम करना चाहते हैं तो पहले आप को एक चैनल create करना पड़ेगा। नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार फॉलो करे-
इसमें दो Condition हो सकते हैं
 1st –अगर आप के पास चैनल नहीं है तो पहला नियमानुसार आगे बड़े।
2nd – आप का चैनल कभी कभी Already Google Account के नाम पर ही बना होता है।जो मैंने नीचे  -बारी दर्शाया है –

पहला नियम-

1.इसके लिए आप www.youtube.comपर जाएँ। यहाँ पर दाईं ओर सबसे ऊपर Sign In का एक ऑप्शन मिलेगा।
2.Sign In पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Gmail ID (Google Account) से लॉगिन करना है।
3.उसके बाद आपको अपने चैनल का नाम पूछा जाएगा, आप जिस नाम से YouTube Channel बनाना चाहते हैं वो नाम आपको टाइप करना है।
4.अब आपको अपने चैनल के बारे में और कुछ पूछा जा सकता है। जैसे कि आपका चैनल किस कैटेगरी का है, इसमें आप किस तरह के वीडियो अपलोड करेंगे।
5.जो भी डिटेल्स YouTube आपको पूछती है, उन्हें आप अच्छे-से लिखिए और इस प्रकार आपका YouTube Channel Create हो जाएगा।

दूसरा नियम-

1.सबसे पहले आप यूट्यूब की official website पर जाये या यहाँ क्लिक करें।https://www.youtube.com/
2.अब वहाँSign In पर क्लिक करें और अपने गूगल email id(google Acount) से से Login करें।
3.उसके बाद आप को एक विकल्प मिलेगा , my channel  करके उस पर क्लिक करें। उस पर आप के ईमेल का ओरिजिनल नाम दिखेगा जो आप के चैनल का नाम होगा।
4.अब आप को इस website  पर जाना होगाhttps://studio.youtube.com/क्लिक करें।
5.ओपन होने के बाद left साइड में Setting का Option मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
6.अब एक Popup window खुलेगा, उसमे Channel  के ऊपर क्लिक करना पड़ेगा
7.फिर आप को Channel Name Edit करने के लिए गूगल अकाउंट पर क्लिक करना पड़ेगा।
 

How to Upload a video on YouTube Channel?

अब आप के मन में एक सवाल जरूर आ रह होगा कि चैनल तो हमने बना लिया लेकिन वीडियो कैसे Upload करें। पहले आप अपने चैनल के अकॉर्डिंग वीडियो बनाए और किसी भी वीडियो एडिटर में एडिट करें। इसके लिए बहुत सारे editer आ रहें हैं मोबाइल और laptop दोनों के लिए आप जो चाहें उसे use कर सकते हैं।
सबसे पहले आप ऊपर एक कैमरा का + आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
फिर अपना वीडियो select करें जो आप बना के रखें हैं।
अब आप का वीडियो अपलोड होना शुरू हो जायेगा, डेपेंड करेगा आप के नेट स्पीड पर और वीडियो की साइज पर ,उसी हिसाब से time लगेगा।
जब तक वीडियो उलोड हो रहा है तब तक आप उसका सारा डाटा भर लें जैसे डिस्क्रिप्शन tittle आदि।
अब आप ने अगरThumbnail बना रखा है तो उससे अपलोड का दे या वीडियो में बना automatics वाला उसे लें।

Title, Description, Tags & Thumbnail kya hai ise kaise use Karen ?

सबसे पहले हम लोग ये जान लेते हैं कि Title, Description, Tags & Thumbnail Kya Hai?
Title-इसकेनाम से ही आपको पता चल रहा है कि यह आपके वीडियो का सारांश क्या है। और किस टॉपिक पर आप का वीडियो है।
आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं तो उस टॉपिक को आपको 100 letters के अंदर Title में लिखना होता है या उससे काम भी लिख सकते हैं लेकिन अधिक नहीं लिह सकतें है , ये हम किसी भी भाषा में लिख सकते हैं।
 
Description- इसमें आप अपने वीडियो के बारे में बिस्तार से बता सकते हैं जो केवल अधिकतम 5000 अक्षरों में लिख सकते हैं, इसमें आप किसी भी प्रकारसकते हैं जो यूट्यूब के नियमखिलाफ न हो
और बहुत सारा डाटा भी अपने वीडियो के बारे में बता सकते हैं।अपने Social Network के बारे में भी लिंक दे सकते है।
 
Tags- इसका बहुत अत्यधिक योग दान होता है आप के वीडियो को रैंक करने में, सिंपल भाषा में जाने की ऐसा क्या डाले जो लिख के Viewer आप के वीडियो को सर्च कर सकें।इसी को टैग कहते है।हर वाक्य के बादकामा(,) लगा दें।
 
Thumbnail- जब हम यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं। जो फोटो हमें वीडियो के ऊपर देखने को मिलता है उसे ही Thumbnail कहते हैं। वीडियो पर व्यू लानेमें इसका भी बहुत योगदान होता है जिसे देखने के बाद Viewer आप के वीडियो को Play  कर लेते हैं।कुछ Thumbnail आप को यूट्यूब खुद बना के देता हैअगर आप चाहें तो खुद बना सकते हैं।

How to Earn By Youtube? Youtube se paise Kaise kamayen.

 
आप ने यूट्यूब चैनल बनालिया, वीडियो भी अपलोड कर दिया अब बात आती है हम पैसे कैसे कमाएंगे और हम ये पैसे देगा कौन ? तो हम दो तरह से पैसे कमा सकते हैं पहला विज्ञापन के माध्यम से  दूसरा sponership  से बाते करते हैं दोनों के बारे में –
Advertisement(विज्ञापन)- इससे माध्यम से आप के वीडियो पर Ads आएंगे और आप पैसे कामएंगे ,जिस भी ad network  का use  करते होंगे उसके द्वारा।  लेकिन यहाँ आप के Google AdSense का ही Ads  use  कर सकते हैं। जिसके लिए अपने चैनल को Monetize करना पड़ता है।  इसके कुछ नियम होते हैं अभी का नियम है कि आप के पास  1000 Subscribers और 4000 घंटे का watch time होना चाहिए वो भी 365 दिनों के अंदर ,तथा चैनल पर किसी भी प्रकार का Strike  नहीं होना चाहिए।
Sponsorship- इसके अंतर्गत आप को किसी कंपनी से प्रचार करने का पैसा मिलता है जो आप अपने वीडियो में उस कंपनी के बारे में बता सकते हैं। बदले में कंपनी आप को पैसा प्रदान करेगी।


YouTube se Bank Account me Paise Kaise Transfer Kare?

अब आपमें से काफ़ी लोगों का सवाल होगा कि अपने चैनल से कमाए हुए पैसों को हम अपने बैंक अकाउंट में कैसे भेजेंगे। इसके लिए आपको Google AdSense का सहारा लेना होगा।
Google AdSense गूगल का ही एक प्लाट्फ़ोर्म है, जो सामान्यतः Advertisers और publishers यानी कि आप जैसे content creators के बीच में बिचौलिये का काम करती है। आप सीधे अपने चैनल पर advertisements नहीं लगा सकते हैं, इसके लिए गूगल एडसेंस बना हुआ है।
·जब आपका YouTube Channel Monetize होगा, उसी समय आपको Google AdSense Account भी बनाना होगा। इसके लिए आपhttp://adsense.com/पर जा सकते हैं।
·अब आपके चैनल पर जितनी भी कमाई होगी, वो AdSense Account में दिखेगी। और जब आपके एडसेंस में $10 हो जाएँगे, उसके बाद आपके ऐड्रेस पर एकPIN Verification Letterआएगा।
·इस लेटर में OTP के जैसा ही कुछ अंक (Numbers) होंगे, जो आपको अपने एडसेंस में डालकर वेरिफ़ाई करना होगा।
·उसके बाद आपको आपके AdSense Account me Bank Account Details डालने का ऑप्शन आ जाएगा।

·जिसके नाम में बैंक अकाउंट है, खाताधारक का नाम, IFSC Code और Swift Code जैसे डिटेल्स आपको डालने होंगे, जो आपको आपके बैंक शाखा से मिल जाएँगे।
·अगर आपका बैंक अकाउंट किसी लोकल क्षेत्र में है, तो उसका Swift Code नहीं भी हो सकता है। उस स्थिति में आप अपने ज़िले (District) या फिर अपने राज्य की राजधानी (State Capital City) के मुख्य बैंक ब्रांच का Swift Code भी डाल सकते हैं।
·जब आप अपने Bank Account AdSense se Link कर देंगे, तो तुरंत ही आपके बैंक में पैसे नहीं आएँगे।

Google AdSense नियम (YouTube Guide in Hindi)

·गूगल एडसेंस से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्स्फ़र करने के लिए आपके Google AdSense मेंकम-से-कम $100 (सौ डॉलर) होने चाहिए।
·अब ये $100 कहाँ से आएँगे। तो जब आप बहुत सारे वीडियो डालेंगे, तो कुछ वीडियो चलेंगे, लोग देखेंगे तो कुछ कमाई भी होगी। इस तरह से धीरे-धीरे $100 हो जाएँगे।
·और एक बात यदि इस महीने आपने $30 कमाए, तो वो भी अगले महीने जुड़ जाएगा। और इस तरह जब आपके एडसेंस में $100 हो जाएँगे, तो वो अपने आप आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्स्फ़र हो जाएगा।
·AdSense Account हर महीने के 15 तारीख़ को अपडेट होता है। और अपडेट होने के बाद अगर $100 से अधिक रहता है, तो उसी महीने के 22-30 तारीख़ के बीच आपके बैंक में आ जाता है।
·एक और ज़रूरी बात बता दूँ कि अगर इस महीने के 15 तारीख़ को आपका एडसेंस अकाउंट अपडेट हो रहा है, तो पिछले महीने तक का ही अपडेट होगा। ऐसा नहीं कि इस महीने का भी 15 दिन तक अप्डेट हो गया।
 
नोट- वैसे तो लिखने को बहुत कुछ है यूट्यूब के बारे में लेकिन मैंने normal तरीके से आप को समझाया। अगर आप को और अधिक जानना है तो हमें कमेंट जरूर करें। ताकि मैं एक और पोस्ट लिख सकू उसके बारे में या अपने न्यू चैनल पर वीडियो डाल  सकू, कुछ वीडियो मेरे पुराने चैनल पर भी है आप जा कर देख सकते हैं।